
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम/फरीदाबाद, 9 जुलाई। दिल्ली एनसीआर में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई। खबर लिखे जाने तक कहीं से भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
आज सुबह करीब 9.04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटके दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, रोहतक, पानीपत, झज्जर, हिसार में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई।
गुरुग्राम, फरीदाबाद , दिल्ली आदि में झटके कुछ सेकेंड तक रहे, जिससे इमारतें हल्की हिलती महसूस हुईं। कई लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।