
गुरुग्राम में 90 मिनट में ही 103 MM बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
निजी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम करवाने के निर्देश
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जुलाई। गुरुग्राम में बुधवार देर शाम शुरू हुई बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। NH समेत ज्यादातर सड़कों पर घुटनों से ऊपर तक पानी पूरे वेग से ऐसे बह रहा था जैसे की कोई नदी हो। तेज बारिश के पूरा जिला प्रशासन नतमस्तक नजर आया। सड़कों पर एम्बुलेंस समेत कई वाहन जगह जगह फंसे नजर आए। जनता के टैक्स के पैसे से बनाई गई करोड़ों की ड्रेनेज व्यवस्था पूरी तरह से धाराशाई नजर आई।
अपने कर्त्तव्य पूरी तरह से फेल जिला प्रशासन ने अब निजी कंपनियों को अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम करवाने के निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन ने आज सुबह जारी एक बयान में कहा कि गुरुग्राम शहर में पिछले 12 घंटे में 133 MM बारिश रिकॉर्ड की गई। इसमें से 103 MM बारिश मात्र 90 मिनट में ही हुई है। गुरुग्राम में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और निजी कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम करवाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी निजी और कॉर्पोरेट संस्थानों से अनुरोध है कि वे 10 जुलाई को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दें।
Tehsil/sub Tehsil wise Rainfall Report of District Gurugram dated. 09.07.25 to 10.07.25 (08:00AM to 08:00AM )
Tehsil – Gurugram. . 133.(M.M)
Sub Tehsil – Kadipur .. 119. (M.M)
Sub Tehsil – Harsaru .. 119,.(M.M)
Tehsil – Wazirabad… 122.(M.M)
Sub Tehsil – Badshahpur… . 48.(M.M)
Tehsil – Sohna .. 18.(M.M)
Tehsil – Manesar .. 55.M.M)
Tehsil – Pataudi … 33.(M.M)
Tehsil – Farukh Nagar … 67.(M.M
#GurugramRains #IMDAlert #WorkFromHome #DisasterManagement #GurugramAdministration