
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 14 अप्रैल। फरीदाबाद में एक तेज रफ्तार कार ऑटो को बचाने के चक्कर में पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र मामूली घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
हादसा सूरजकुंड रोड पर स्थित मानव रचना यूनिवर्सिटी के पास हुआ। कार में मानव रचना यूनिवर्सिटी का एक छात्र अपने पिता के साथ गाड़ी में घर के लिए रवाना जा रहा था। अचानक से एक ऑटो चालक ने उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसे बचाने के चक्कर में उनकी तेज रफ्तार कार पलट गई।
गनीमत रही कार की चपेट में कोई और वाहन नहीं आया। कार सवार पिता-पुत्र को राहगीरों ने बाहर निकाल किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को लोगों की मदद से सीधा किया। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक जाम खुलवाया।