
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने चोरी की पांच बाइकों समेत एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी देह व्यापार में लिप्त होने के साथ-साथ डकैती भी डालता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने 5 मार्च को सुपरकूल इलेक्ट्रॉनिक्स बादशाहपुर से एक बाइक चोरी की थी। बादशाहपुर पुलिस ने सात मार्च को शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
अपराध शाखा सेक्टर-39 पुलिस ने इस मामले में रविवार को 1 आरोपी को नूंह से पकड़ा। आरोपी की पहचान शाहिद अफरीदी उर्फ इफी निवासी गांव अलीमेव जिला पलवल के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में शाहिद अफरीदी ने गुरुग्राम से चोरी करने की 4 अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का खुलासा किया है। शाहिद के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि उसपर चोरी के 9 मामले फरीदाबाद जिले में, डकैती करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत 2 मामले पलवल जिले में और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत 1 मामला उत्तर-प्रदेश में दर्ज है। पुलिस टीम ने शाहिद के कब्जे से चोरी हुई 5 बाइक बरामद की है।