Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 जनवरी। फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार सवार 6 से 7 बदमाशों ने एक युवक पर बेरहमी से हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक को पहले लाठी-डंडों से जमकर पीटा और फिर पेट व गर्दन पर नुकीले सूए से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक प्रकाश कॉलोनी में मौजूद था, तभी अचानक एक कार वहां आकर रुकी। कार से उतरे पांच बदमाशों ने युवक को घर से निकाल कर गली में घसीटते हुए गाड़ी तक लेकर गए और उस पर हमला शुरू कर दिया। युवक अपने आप को उनसे बचने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इसके बाद बदमाशों ने पेट और गर्दन पर सूए से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रकाश के भाई आकाश ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
उधर, पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। फिलहाल, चावला कॉलोनी में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं, सिटी थाना प्रभारी शमशेर सिंह की माने तो पुलिस ने इस घटना के संबंध में तुरंत अपहरण के प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



