Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 जनवरी। गुरुग्राम के कुछ स्कूलों में बम होने संबंधी एक ई-मेल प्राप्त हुई, जिसके पश्चात पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल सतर्कता बरतते हुए आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए।
सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित थाना पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम डिस्पोजल स्क्वॉड तथा अन्य विशेष पुलिस टीमों को स्कूलों में रवाना किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित स्कूल परिसरों को खाली कराया गया तथा विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टॉफ की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
पुलिस टीमों द्वारा स्कूल परिसरों, कक्षाओं, भवनों एवं आसपास के क्षेत्रों की गहनता से जांच की गई। अब तक की जांच में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु अथवा विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई है।
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। ई-मेल की सत्यता, उसके स्रोत तथा भेजने वाले की पहचान को लेकर साइबर विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी प्रकार की घबराने की आवश्यकता नहीं है।
गुरुग्राम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा को लेकर पूर्णतः सतर्क एवं प्रतिबद्ध है।



