
पाली क्षेत्र के खंडहर मकान में छिपाए थे दो हैंड ग्रेनेड
फैजाबाद में मटन शॉप चलाता है पेश से ऑटो चालक अब्दुल रहमान
कल शाम को किया था गिरफ्तार
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद, 3 मार्च। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रच रही थी। ये खुलासा किया है फरीदाबाद में गिरफ्तार अब्दुल रहमान ने। गुजरात एटीएस और हरियाणा की एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कल देर शाम अब्दुल रहमान को पाली गांव से गिरफ्तार किया था। 19 वर्षीय रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए थे। अब्दुल आईएसआई के संपर्क थे।
सुरक्षा एजेंसियां के सूत्रों के अनुसार अब्दुल रहमान के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करवाने की साजिश रच रही थी। आईएसआई ने इसके लिए अब्दुल रहमान को तैयार किया था।
पेशे से ऑटो चालक अब्दुल फैजाबाद में मटन शॉप चलाता है। अब्दुल कई जमात से जुड़ा हुआ है।
राम मंदिर पर हमले की थी साजिश, कई बार की थी रेकी
आतंकी अब्दुल रहमान हैंड ग्रेनेड से अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने की साजिश रच रहा था। इसलिए उसने कई बार राम मंदिर की रेकी की थी। राम मंदिर से जुड़ी कई जानकारियां उसने आईएसआई के साथ साझा भी की थी। फैजाबाद से ट्रेन से अब्दुल पहले फरीदाबाद पहुंचा था। आतंकी अब्दुल को वहां एक हैंडलर्स ने हैंड ग्रेनेड दिए। इन हैंड के साथ अब्दुल ने ट्रेन से वापस अयोध्या जाना था। अब्दुल इसमें सफल होता उससे पहले ही केंद्रीय एजेंसियों की सूचना के आधार पर गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ की संयुक्त टीम ने उसे दबोच लिया।
फैजाबाद का निवासी
अब्दुल उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के मिल्कीपुर का निवासी है। अब्दुल कथित रूप से एक आतंकी गुट से जुड़ा हुआ है। पूछताछ के दौरान उसने पाली इलाके के खंडहर मकान में छुपाए गए हथियारों की जानकारी दी, जिसके बाद एटीएस और फरीदाबाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे तक खंडहरनुमा मकान की गहन जांच के दौरान हैंड ग्रेनेड बरामद किए।
मालूम हो कि निर्माण के बाद से राम मंदिर लगातार आतंकियों के निशाने पर है। अब्दुल की गिरफ्तारी आईएसआई की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।