
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 30 जुलाई। बल्लभगढ़ सेक्टर-3 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान भूपेश के रूप में हुई है, जो अपनी मां और छोटे भाई के साथ ग्राउंड फ्लोर के मकान नंबर 2557 में रहता था। घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 से 7 बजे के बीच की है। उस समय भूपेश की मां और भाई दवाई लेने के लिए बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे तो देखा कि भूपेश ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर 3 पुलिस चैकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि भूपेश रैपीडो ऐप पर बाइक चलाकर सवारी करता था और उसी से अपने घर का खर्च चलाता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और मां व छोटा भाई दोनों दिव्यांग हैं। खुद भूपेश भी दिव्यांग था। परिवार वालों ने बताया कि उसने कई ऑनलाइन लोन ऐप और बैंकों से लगभग आठ लाख रुपये का कर्ज ले रखा था। लोन चुकाने में असमर्थ होने के कारण वह काफी तनाव में था। लोन एजेंटों के कॉल और दबाव से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।