Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 27 नवंबर। हरियाणा के सरकारी डॉक्टरों ने आज अपनी मांगों को लेकर 2 घंटे की पेन डाउन हड़ताल आह्वान किया था। जिसके चलते कई स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होतीं और मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता। इसको देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवाएं बाधित ना हो इसके लिए अपनी पूरी तैयारी कर ली थी और सभी जिलों के सीएमओ और पीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी भी मरीज को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए पूरे राज्य में 400 की ड्यूटी ओपीडी में लगाई गई थी।
इसी का रियलिटी चेक करने के लिए बिल्कुल सटीक संवाददाता फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे और पेन डाउन हड़ताल का रियलिटी चेक किया। जिस दौरान पता चला की रोजाना की तरह मरीज सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी कार्ड बनवाते और लाइनों में लगकर या बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए और डॉक्टरों ने उनका इलाज भी किया। वहीं, कुछ मरीजों ने यह भी आरोप लगाया है कि यहां मौजूद जो कर्मचारी हैं उनसे बदतमीजी से बात करते हैं और गेट आउट जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी माना की डॉक्टर इलाज तो कर रहे हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं आ रही है। तो इसे साफ लगता है की फरीदाबाद जिले में पेन डाउन हड़ताल पूरी तरह से बेअसर रही।



