
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 अगस्त। फरीदाबाद नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर आज मीटिंग बुलाई गई थी। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और नगर निगम कमिश्नर मुख्य रूप से मौजूद रहे और साथ ही 45 में से 39 पार्षद भी सुबह 12 से शाम 5 बजे तक बैठे रहे, लेकिन चुनाव नहीं हो पाया। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहां कि टेक्निकल वजह से आज चुनाव नहीं हो पाए हैं, लेकिन बहुत जल्दी होंगे। उन्होंने हर सवाल का जवाब टालते हुए कहा कि टेक्निकल की वजह नगर निगम कमिश्नर बताएंगे, जबकि साथ में यह भी कहा कि हमें लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है और मुख्यमंत्री नायब सैनी बहुमत की अनदेखी नहीं करेंगे।
आपको बता दें, इस चुनाव प्रक्रिया में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर कहीं भी नजर नहीं आए और इसे ही चुनाव टालने की मुख्य वजह माना जा रहा है।
डिप्टी मेयर चुनाव प्रक्रिया पर सफाई देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि एक पार्षद बीमार है जो एम्स में दाखिल है, जबकि कल 45 पार्षद में से 39 पार्षद सुबह से यहां बैठे हुए हैं और टेक्निकल वजह से चुनाव आज नहीं हो पाया है लेकिन बहुत जल्दी चुनाव होगा। उन्होंने कहा कि हमें लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है और मुख्यमंत्री नायब सैनी बहुमत की अनदेखी नहीं करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि टेक्निकल वजह क्या रही तो उन्होंने कहा यहां कमिश्नर साहब थे, उन्हीं से पूछा जाना चाहिए था। उनसे फिर सवाल किया गया कि यहां राजेश नागर और दूसरे मंत्री तथा मेयर नहीं है तो उन्होंने कहा यहां पार्षद तो पूरी संख्या में मौजूद है और चुनाव तो पार्षद ही करेंगे। उन्होंने फिर कहा कि सुबह 12 से लेकर शाम के 5 बजे तक 39 पार्षद यहीं बैठे रहे हैं और अब अगली डेट वह नहीं बता सकते, बल्कि यह तो नगर निगम के कमिश्नर बताएंगे। उन्होंने फिर साफ किया कि आज नहीं तो कल सभी नाम सामने आ जाएंगे।
पूरे शहर की निगाहें इस चुनाव पर थी लेकिन जब चुनाव प्रक्रिया नहीं हो पाई तो लोगों द्वारा तरह-तरह की, गुटबाजी के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर, अपने समर्थित उम्मीदवार को इन पदों पर बिठाना चाहते हैं। आप देखना होगा ऊंट किस करवट बैठता है और किसकी चलती है और किसकी नहीं चलती। या फिर एक-एक पद आपस में बांटा जाएगा?