
किसान भवन में शिक्षा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन
कैबिनेट मंत्री गोयल व राज्य मंत्री नागर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
2100 रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
समाज और देश के लिए योगदान देता आया है जाट समाज
इस तरह के आयोजनों से छात्रों को मिलती है आगे बढ़ने की प्रेरणा
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा)। फरीदाबाद के सेक्टर-16 स्थित किसान भवन में जाट समाज द्वारा शिक्षा प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर ने मेधावी छात्रों को नकद राशि, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जाट समाज हमेशा से समाज और देश के लिए योगदान देता आया है। इस तरह के कार्यक्रम समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इस समारोह में प्रतिभावान बच्चों को जाट समाज द्वारा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में दसवीं कक्षा बोर्ड में अपने स्कूलों में आए प्रथम स्थानों पर 2100-2100 रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विपुल ने कहा कि बड़े ही गौरव की अनुभुति होती है जब ऐसी संस्थाएं हर समाज के व्यक्ति और बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देती हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश का बच्चा किसी विदेशी कंपनी या विदेश में ऊंचे पदों पर पहुंचता है तो उसका परिवार ही नहीं देश और समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है।
वहीं, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार राजेश नागर ने कहा कि जाट समाज ने हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी है और आज भी इतने बच्चों को प्रोत्साहित कर पुण्य का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान जेपीएस सांगवान, महासचिव एच.एस. मलिक एवं उनकी टीम हमेशा समाज उत्थान और लोगों के उत्थान के लिए कार्य करती रही है। यह इस बात का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा सीट में हरियाणा के तीन मंत्री कमर कसकर विकास कार्यों में जुटे हुए हैं और वह दिन दूर नहीं जब जिले की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस लौटेगी। इस अवसर पर 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व फरीदाबाद मॉडल स्कूल की छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया।