
दिल्ली गुरुग्राम सीमा पर गाड़ियों की हो रही चेकिंग
दिल्ली में अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक टुकड़ियों तैनात
30 हजार पुलिसकर्मी भी तैनात
गुरुग्राम पुलिस ने भी संभाला मोर्चा
नाको पर चलाया सघन जांच अभियान
नई दिल्ली/गुरुग्राम, 4 फरवरी। दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम सीमा को सील कर दिया गया है। दिल्ली में प्रवेश कर रहे वाहनों की सघन जांच की जा रही है। दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर 150 से ज्यादा अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां और 30 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए नाको पर चैकिंग अभियान तेज कर दिया है। गुरुग्राम पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपराधी गतिविधि में शामिल ना हो, यदि पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा से दिल्ली में अवैध शराब और कैश की सप्लाई होने की संभावना को देखते हुए पुलिस बॉर्डर से जाने वाली गाड़ियों की तलाशी ले रही है। दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव है इसलिए 3 दिन पहले ही बॉर्डर सील कर दिए गए थे। वहीं दिल्ली चुनाव को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं से लगे हुए एनसीआर क्षेत्र में तीन किलामोटर के दायरे तक दो दिन शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। 5 फरवरी वोटिंग के दिन और 8 फरवरी काउंटिंग के दिन यह फैसला लागू होगा।