
समाधान शिविर में पहुंचे सैकड़ों रेहड़ी-पटरी वाले
साप्ताहिक बाजारों में बेचते हैं सामान
दंपति की गुड़ागर्दी से हैं तंग
बाजार लगाने वाले लोगों की दस सदस्यीय कमेटी से करेंगे वार्ता
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 फरवरी। फरीदाबाद नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने आज समाधान शिविर में पहुंचे अवैध साप्ताहिक बाजार में रेहड़ी-पटरियों पर सामान बेचने वाले सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनी। जिसके बाद मोना श्रीनिवास ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग कल इन रेहड़ी-पटरी वालों के एक दस सदस्यीय दल से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
नगर निगम आयुक्त श्रीनिवास ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सरकार द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक प्रार्थी की शिकायतों को प्राथमिकता से सुनकर उनका निवारण किया जाता है। मौके पर ही शिकायतों को जल्द से जल्द निपटान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश भी दिए जाते हैं, ताकि प्रार्थी की समस्या को जल्द दूर किया जा सके।
बता दे कि करीब 15 दिन पहले मोना श्रीनिवास ने फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से लगने वाले सभी अवैध बाजारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निगम कमिश्नर ने नगर निगम के सभी ज्वाइंट कमिश्नरों को आदेश दिए थे कि अवैध रूप से बाजार लगाने और उनको लगवाने में मदद करने वालों की पहचान के बाद कार्यवाही की जाए। जिससे बाजार में दुकान लगाने वाले गरीब लोगों की रोजी-रोटी पर संकट बन गया था, क्योंकि निगम प्रशासन द्वारा सभी साप्ताहिक बाजार बंद कर दिए गए थे।
इसी मामले में समाधान शिविर में आज सैकड़ों लोग निगम कमिश्नर मोना से मिले और अपना पक्ष रखा। समाधान शिविर में निगम कमिश्नर मोना से सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर बाजार लगाने वाले दुकानदार बोले नियमों को ध्यान में रखकर ही वे बाजार लगाते हैं। उन्होंने शिकायत में कहा कि एक दंपति बाजार वालों से पैसे ना देने पर निगम अधिकारियों को झूठी शिकायत देकर उनके बाजार बंद करा देता है। जबकि वे सभी नियमों को ध्यान में रखकर ही बाजार लगाते हैं। मोना श्रीनिवास का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, बाजार लगाने वालों की दस आदमियों की कमेटी बुधवार को ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र गर्ग से मिलेगी, इनकी समस्या का जल्द समाधान निकाला जाएगा।
इस मामले में बाजार लगाने वालों से नाजायज रूप से एक दंपति द्वारा पैसे एकत्र करने की भी शिकायत मिली है जिसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी। इससे पहले भी कई लोग इस मामले को लेकर उनसे मिले थे।
मोना श्रीनिवास ने कहा कि समाधान शिविर में शहरवासियों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है।
मोना श्रीनिवास ने समाधान शिविर में आई शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन पर संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उनका समाधान करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि निगम मुख्यालय पर आयोजित समाधान शिविर में आई शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर ही निपटान कर दिया गया, बाकि शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं। मोना श्रीनिवास ने समाधान शिविर में आई शिकायतों में से पेंडिंग शिकायतों को भी तुरंत समाधान करने के लिए निर्देश दिए हैं।