
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 17 जून। फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके में बने अवैध फार्म हाउसों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें की सूरजकुंड इलाके में फॉरेस्ट की जमीन पर एक नहीं दस नहीं 100 नहीं बल्कि लगभग 5000 ऐसे फार्म हाउस हैं जो वन संरक्षण अधिनियम के खिलाफ बने हुए हैं और सभी को तोड़ा जाना है। गौरतलब है कि इस सूरजकुंड इलाके में भाजपा के राज्य मंत्री राजेश नागर, समालखा से विधायक मनमोहन भड़ाना और कांग्रेस की सरकार में कद्दावर मंत्री रहे चौधरी महेंद्र प्रताप के फॉर्म हाउस पर भी वन विभाग का पीला पंजा चला और उसे भी ध्वस्त कर दिया गया।
इस मौके पर जब पूर्व में कांग्रेस की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चौधरी महेंद्र प्रताप का फार्म हाउस भी तोड़ा गया तो उनके बड़े बेटे विवेक प्रताप काफी गुस्से में नजर आए। विवेक प्रताप ने मीडिया के कैमरे के सामने ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट से कहा कि यह कार्रवाई बिना नोटिस के और राजनीति से प्रेरित होकर की जा रही है। जिसको लेकर वह इस कार्रवाई के लिए जिम्मेदार जिला उपायुक्त और अन्य अधिकारियों को कोर्ट में टांगेंगे। वहीं, अन्य फॉर्म हाउस संचालक मनोज भी काफी गुस्से में नजर आए और इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को अवैध बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास कोर्ट का स्टे ऑर्डर है और हाईकोर्ट द्वारा 2 सितंबर को सुनवाई होनी है। इसके बावजूद कोई भी अधिकारी दस्तावेज देखने को तैयार नहीं हुआ और बिना कागज देखे ही तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।
वहीं इस मामले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रकाश लाल ने कहा कि यह वन विभाग की जमीन पर बने अवैध फार्म हाउसों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की जा रही है यहां लगभग 5000 अवैध फार्म हाउस हैं जिन्हें तोड़ा जाना है।