
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 24 जुलाई। फरीदाबाद में देसी घी के घेवर के नाम पर 18 लाख रुपये की बिक्री करने वाले हलवाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा है।
दयालपुर में स्थित देसी घी से घेवर बना कर लाखों रुपये की दुकानदारी करने वाले मशहूर घेवर की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की है । कार्रवाई के दौरान मौके पर बनाए जा रहे घेवर व अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं । यदि सैंपल फेल हुए तो हलवाई के खिलाफ कार्रवाई होगी।
दरअसल, त्योहारों का सीजन नजदीक है और ऐसे में मिलावट खोर लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ करते हैं। ऐसे में समय-समय पर सीएम फ्लाइंग की टीम भी ऐसे मिलावट खोरों पर नकेल कसने को लेकर लगातार कार्रवाई करती रहती है। इसी कड़ी में फरीदाबाद के अंदर अभी कुछ दिनों में मशहूर हुए देसी घी से घेवर बनाने वाली हलवाई की दुकान पर भी सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ पुनीत शर्मा के साथ मौके पर बनाए जा रहे घेवर व अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर भेजे हैं, ताकि पता चल सके कि जो घेवर इस दुकान में शुद्ध देसी घी के नाम पर बनाया जा रहा है, क्या असल में वह लोगों के खाने लायक है या फिर मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में हलवाई लोगों के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ कर रहा है। आपको बता दें कुछ ही दिनों में हलवाई ने शुद्ध देसी घी के घेवर के नाम पर लाखों रुपये के घेवर की बिक्री की है। जिसके चलते यह हलवाई पूरे फरीदाबाद में मशहूर हो चुका है। बरहाल अब देखना यह होगा कि इस दुकान की खाद्य पदार्थों के सेंपल पास होते हैं या फिर फेल।