
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 अगस्त। फरीदाबाद के सरूरपुर इलाके में एक ओयो होटल संचालिका द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ओयो होटल की संचालिका ट्रैफिक पुलिसकर्मी की चप्पलों से बुरी तरह से पिटाई करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान एक युवक ट्रैफिकपुलिस कर्मी को काबू करके खड़ा हुआ है। एक अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी के मुताबिक इस पूरे मामले में समझौता भी हो गया था, जिसके बावजूद वीडियो वायरल कर दी गई।
इस बीच, इस मामले में पुलिस का वर्जन भी सामने आया है। जिसमें पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम लगने की वजह से वहां गया था और ओयो होटल के बाहर खड़ी गाड़ियों को लेकर उसने बातचीत की और कहा कि इनकी वजह से सड़क पर जाम लग रहा है। इसको लेकर होटल संचालकों ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी को पीटा है और इस विषय को लेकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें राउंड ऑफ किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि इस मामले में पुलिसकर्मी और ओयो होटल वालों के साथ समझौता हो चुका था तो उन्होंने इस बात से इनकार किया।
हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की ट्रैफिक पुलिसकर्मी उक्त ओयो होटल में क्या करने गया था और किस बात को लेकर विवाद हुआ था। जबकि मार-पिटाई कर रही संचालिका कुछ चिल्ला-चिल्ला कर चप्पल मार रही है जिसकी ऑडियो स्पष्ट नहीं है। एक अन्य ट्रैफिककर्मी ने बताया कि यह सच है कि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की ओयो होटल की संचालिका ने पिटाई की है, जोकि उन्होंने गलत किया है। वह उन्हें समझा कर भी भेज सकते थे या फिर 112 पर कॉल करके पुलिस को बुला सकते थे। ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कहना था कि इस मारपीट के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। उसके बाद इन्होंने वीडियो वायरल की है जिसको लेकर उनके खिलाफ मुकदमा भी मुजफ्फरनगर थाना में दर्ज हो चुका है।