
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 31 अगस्त। पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने सेवा पखवाड़ा के तहत अपना जन्मदिवस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन करके मनाया। इस मौके पर सैकड़ों युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने जहां अपना हेल्थ चेकअप करवाया। वहीं, उन्होंने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान भी दिल खोलकर किया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल हुए और अपना रक्तदान किया। इस अवसर पर फरीदाबाद की मेयर प्रवीण जोशी जहां मुख्य रूप से उपस्थित रही। वहीं धार्मिक सामाजिक संगठनों के समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर पहुंचे।
आपको बता दे आज के दिन राधाष्टमी भी है, जिसके चलते रक्तदान करने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई और सभी ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं, उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा रेखा को शुभकामना दी और जन्मदिवस के अवसर पर इस सेवा पखवाड़ा के तहत एक अच्छा कदम बताया। वहीं, सभी ने केक काटकर उन्हें हार्दिक बधाई दी।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि उनका जन्मदिन दिवस मनाने का कोई कार्यक्रम नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी में आस्था रखते हुए उन्होंने सेवा पखवाड़े के तहत हेल्थ चेकअप कैंप लगाने का निर्णय लिया और वह उन तमाम लोगों की शुक्रगुजार है जो हजारों की संख्या में इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में पहुंचे हैं और जरूरतमंदों के लिए अपना रक्तदान किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज राधारानी का जन्मदिवस है और देश में सब जगह राधाष्टमी का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा मौका इत्तफाक से ही बनता है।
वहीं, इस अवसर पर फरीदाबाद की मेयर प्रवीण जोशी ने उन्हें जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिस तरीके से सेवा पखवाड़े के तहत उन्होंने हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करके अपना जन्मदिवस मनाया है उसके लिए वह उन्हें हार्दिक बधाई और धन्यवाद देती हैं।
इस मौके पर भारी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों समाजसेवियों और धार्मिक संगठनों के लोगों ने जहां सीमा त्रिखा को जन्मदिवस की बधाई दी। वहीं, नेक कार्य करने को लेकर उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर लोगों ने स्वेच्छा से दिल खोलकर रक्तदान किया और अपनी खुशी का इजहार किया।