
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अगस्त। गुरुग्राम को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए शनिवार और रविवार को सभी सरकारी परिसरों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आरंभ किए गए “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025” के तहत जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने परिसरों स्वच्छता की जिम्मेवारी उठाई।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता हर नागरिक का कर्तव्य है, इसलिए जिलावासी “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान-2025” में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। जिस प्रकार सरकारी कार्यालयों में यह अभियान चलाया गया, उसी तरह हमें अपने आसपास श्रमदान के माध्यम से पार्क, शहीद स्मारक, धार्मिक स्थल, गली आदि को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आए। यह विशेष अभियान 25 नवंबर तक पूरे गुरुग्राम समेत पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना, कूड़ा-करकट प्रबंधन को सुदृढ़ करना, प्लास्टिक के उपयोग को कम करना तथा नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
डीसी ने दो दिवसीय अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार और रविवार को लघु सचिवालय, उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालयों, तहसील परिसरों, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, डीएचबीवीएन, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, रेडक्रॉस सोसायटी परिसर, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जिला परिषद, जीएमसीबीएल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, नगर निगम, नगर परिषदों व पालिका, मृदा संरक्षण विभाग, पंचायती राज विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, राजकीय महाविद्यालयों आदि परिसरों में स्वच्छता अभियान का व्यापक असर दिखा।
जीएमसीबीएल परिसर में चला विशेष स्वच्छता अभियान
जीएमसीबीएल के सीईओ विश्वजीत चौधरी के नेतृत्व में रविवार को सेक्टर 10 स्थित बस डिपो में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। ज्वाइंट सीईओ रविंद्र कुमार व डिपो मैनेजर राजीव नागपाल समेत सभी कर्मचारियों ने मिलकर परिसर व बसों को साफ किया। दो घंटे से अधिक समय तक चले स्वच्छता अभियान के उपरांत सीईओ ने अभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
जिला परिषद परिसर में सीईओ सुमित कुमार के अगवानी में स्वच्छता अभियान
सिविल लाइंस स्थित जिला परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाया गया। जिला परिषद के सीईओ सुमित कुमार के नेतृत्व में कार्यालय परिसर में पुराने कबाड़ को डिस्पोज ऑफ किया और कार्यालय के भीतर व बाहर सफाई की गई। उल्लेखनीय है कि जिला परिषद द्वारा कार्यालय के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली मार्केट कमेटी को किया जाएगा सम्मानित
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के क्षेत्रीय प्रशासक आशुतोष राजन की अगवानी में जिले के सभी मार्केट कमेटी कार्यालय परिसरों वो मंडियों में शनिवार और रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही विभाग में स्वच्छ मार्केट कमेटी कार्यालय परिसरों एक मध्य स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा भी रखी गई। जो भी कार्यालय परिसर सबसे स्वच्छ होगा, उस मार्केट कमेटी को सम्मानित किया जाएगा।