Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 मार्च। फरीदाबाद में एक व्यक्ति ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पुलिसकर्मी के हाथ में पकड़ा हुआ यह बैग उसे ओल्ड फरीदाबाद में मिला। जब वह व्यक्ति फ्लाईओवर से गुजर रहा था, तभी एक दोपहिया वाहन से यह बैग गिर गया। उसने कोशिश की कि वह दोपहिया वाहन चालक को किसी तरह से रोक लें। परंतु ये संभव नहीं हो पाया, क्योंकि उसके पास दोपहिया वाहन के पीछे जाने का कोई साधन नहीं था।
इसके बाद वह इस बैग को लेकर ओल्ड फरीदाबाद थाने पहुंचा और वहां पूरी कार्रवाई करवाने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। इस बैग में काफी कीमती सामान था। परंतु उस शख्स का ईमान नहीं डोला। उसने यहां तक की अपनी पहचान भी गुप्त रखी। नहीं तो कोई और तो वह इसबात का क्रैडिट जरूर लेने का प्रयास करता। ऐसे लोगों को दिल से सलाम।



