photo source: social media
Bilkul Sateek News
पंचकूला, 7 मार्च। हरियाणा के पंचकूला जिले में एक लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। विमान धरती पर गिरने के बाद पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और उसके टुकड़े चारों तरफ फैल गए। वहीं, पायलट ने पैराशूट से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
हादसा पंचकूला के रायपुररानी के अंतर्गत् पड़ने वाले गांव मंडलाए के पास जंगल में हुआ। स्थानीय लोगों को जैसे ही लड़ाकू विमान के गिरने का पता चला, तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पायलट को वहां से सुरक्षित निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।



