Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 अक्टूबर। दीपावली पर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था, निगम द्वारा साफ सफाई और लाइटिंग व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस से त्यौहार के समय सुरक्षा के उचित प्रबंध करने को लेकर बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की और जरूरी दिशानिर्देश दिए, ताकि त्यौहार पर आमजन को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर उनके साथ इस बैठक में एसडीएम मयंक भारद्वाज, डीसीपी राजकुमार वालिया, ज्वाइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया, एसीपी जितेंद्र मल्होत्रा, एसीपी अशोक कुमार सहित शहर के सभी थाना इंचार्ज मौजूद रहे।
अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बल्लभगढ़ के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को लेकर विशेष बैठक रखी गई थी। जिसमें नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर, पुलिस के डीसीपी, एसीपी और तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर बाजारों में कहीं भी जाम ना लगे और लाइटिंग की उचित व्यवस्था बनाई जाए और लोगों को त्यौहार पर सुरक्षित माहौल प्रदान किया जाए, ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अकसर त्यौहार पर जाम लगना आम बात होती है, लेकिन उनका मुख्य उद्देश्य है कि जहां भी जाम लगे पुलिस तुरंत वहां से जाम को खुलवाएं और निगम द्वारा त्योहारों पर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहे।



