Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 13 अक्टूबर। बीते शनिवार को फरीदाबाद के एक निजी होटल में मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के द्वारा जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति नवदीप चावला और वशिष्ठ अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल पहुंचे।
वहीं इसके अलावा एमएसएमई से जुड़े हुए तमाम उद्योगपति इस गोष्ठी में शामिल हुए, जिन्हें संबोधित करने के लिए जीएसटी से जुड़े अधिकारियों और जीएसटी विशेषज्ञों मंच से जीएसटी रिफॉर्म्स के बारे में खुलकर चर्चा की।
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक और अतिथियों ने बताया कि जिस तरह से पीएम मोदी ने दिवाली पर जीएसटी रिफॉर्म्स का तोहफा दिया है इसका फायदा उद्योगपतियों से लेकर आम लोगों तक पहुंच रहा है। वहीं विपक्ष द्वारा यह कहना भी गलत है कि इसका फायदा लोगों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी माना कि इस रिफॉर्म्स से कई लोग ना खुश हैं, लेकिन एक बड़ा तबका ऐसा भी है जो नए जीएसटी रिफॉर्म्स से खुश है।



