Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 21 अक्टूबर। कई सालों बाद दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में दिल्ली सरकार के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट ने निर्धारित समय में ग्रीन पटाखे चलाने की इजाजत देने के बाद हरियाणा के फरीदाबाद शहर में लोगों ने जमकर देर रात 2 बजे तक पटाखे फोड़े। वहीं, इस दिवाली पर इस बार बच्चों की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं था और उन्होंने भी, जमकर इस दिवाली का आनंद उठाया और परिजनों के साथ पूजा अर्चना करने के बाद पटाखे फोड़े। दीपावली पर बच्चे तो बच्चे बड़ों ने भी खूब पटाखे छोड़े और मौज-मस्ती की।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने रात के समय 8 से 10 बजे तक सिर्फ ग्रीन पटाखे फोड़ने की इजाजत दी थी, लेकिन ग्रीन पटाखों की आड़ में लोगों ने जमकर बारूद फूंका। जिससे पूरा आसमान धुआं धुआं हो गया और लोग रात 2 बजे तक पटाखे फोड़ते देखे गए। जिसके चलते प्रदूषण का स्तर खतरनाक निशान से कहीं ऊपर पहुंच गया स लोगों ने जहां जमीन पर पटाखे फोड़े और फुलझड़ियां चलाई, वहीं आसमान में भी जमकर रॉकेट चलाएं। पटाखे से निकले वेस्ट से शहर की गालियां और सड़कें भर गई, जिसको लेकर सुबह सफाई कर्मचारियों को भी सफाई करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आपको बता दे केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा मिट्टी और पानी के सैंपल एकत्रित किए जाएंगे और उसकी रिपोर्ट केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड को भेजी जाएगी और पता लगाया जाएगा की, इस बार एनसीआर में छूट मिलने के बाद बजाए गए पटाखों से मिट्टी और पानी में कितना प्रदूषण हुआ और रिपोर्ट के आधार पर आने वाली अगली दिवाली पर उसी हिसाब से पटाखे फोड़ने की इजाजत देने पर विचार किया जाएगा।



