Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 अक्टूबर। मियांवाली ब्रादरी गुरुग्राम के पदाधिकारियों ने कल दिवाली के पावन अवसर पर अपने वरिष्ठ संरक्षकों के घर पर जाकर उनका हालचाल पूछा। बढ़ती उम्र और अस्वस्थता की वजह वरिष्ठ संरक्षक मियांवाली ब्रादरी की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे थे।
मियांवाली ब्रादरी गुरुग्राम के अध्यक्ष गिरीराज ढींगड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष अदलखा और सचिव युधिष्ठिर अल्मादी एवं बिरादरी के आजीवन सदस्य नरेंद्र अदलखा ने ब्रादरी के वरिष्ठ संरक्षकों हाकिम चंद खुराना, डॉ. आर. के. गुलाटी और प्रोफेसर सी. के. गुलाटी के घर जाकर उनका हालचाल जाना। क्योंकि वे अस्वस्थ थे और उम्र के कारण बैठक में नहीं आ पा रहे थे।

सचिव युधिष्ठिर अल्मादी ने बताया कि इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात से सभी संरक्षक अत्यंत प्रसन्न हुए और उनके परिवारों ने भी सहृदय इसका स्वागत किया तथा बिरादरी का धन्यवाद किया।



