Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 7 नवंबर। फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा स्थित नीमका और मुजेड़ी गांव में बनाए जाने वाले कूड़े के डंपिंग यार्ड के विरोध में आज 84 पाल की सरदारी ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर 84 पाल की सरदारी से मिलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सरदारी को आश्वासन दिया कि नीमका और मुजेड़ी गांव के पास डंपिंग यार्ड नहीं बनने दिया जाएगा, जहां आबादी कम होगी इस डंपिंग यार्ड को वहां पर बनाया जाएगा। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं राज्य मंत्री राजेश नागर ने कल ही बयान जारी करके कहा था कि इस क्षेत्र में डंपिंग यार्ड नहीं बनेगा।
वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि यहां पर डंपिंग यार्ड बनता है तो घनी आबादी होने के चलते लोगों को काफी परेशानी होगी, क्योंकि नीमका मुजेड़ी नवादा व अन्य गांव शहर के समीप हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र के लोगों को भी यहां डंपिंग यार्ड बनने के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जैसे बंधवाडी में डंपिंग यार्ड बनाए जाने के बाद वहां पर जलवायु पूरी तरीके से प्रदूषित हो चुकी है। वैसे ही यहां पर भी जलवायु प्रदूषित हो जाएगी। इसीलिए वह मांग करते हैं कि नीमका और मुजेड़ी के पास डंपिंग यार्ड ना बनाया जाए।
उधर, डंपिंग यार्ड को लेकर केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि आज 84 पाल की सरदारी उनके कार्यालय पर पहुंची है और उन्होंने सरदारी को आश्वासन दिया है कि डंपिंग यार्ड यहां पर नहीं बनाया जाएगा। साथ ही कृष्ण पाल गुर्जर ने यह भी बताया कि यहां पर डंपिंग यार्ड बनता है तो घनी आबादी होने के चलते लोगों को काफी परेशानी होगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों व मुख्यमंत्री से भी बात कर ली है यहां पर डंपिंग यार्ड नहीं बनने दिया जाएगा।
बिहार चुनाव को लेकर केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पहले चरण का चुनाव चुका है और वहां जनता एनडीए की सरकार बिहार के अंदर बनवाने वाली हैं।
साथ ही राहुल गांधी के वोट चोरी के आप पर कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि यह कहावत बिल्कुल कांग्रेस पर फिट होती है कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे, क्योंकि जहां तक यह वोट चोरी की बात कर रहे हैं तो जहां-जहां उनके विधायक हरियाणा में चुनाव जीते हैं। वहां वोट चोरी क्यों नहीं हुई यदि वोट चोरी होती तो उनके विधायक भी चुनाव नहीं जीतते, जबकि हरियाणा में करीब 6 से 7 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।
गृहमंत्री अमित शाह 17 नवंबर को उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक में फरीदाबाद पहुंचेंगे इसको लेकर कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि यह नियमित बैठक है जोकि अलग-अलग जगह पर होती है। जिसमें गृहमंत्री अमित शाह क्षेत्र के विकास और कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हैं इससे देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत होती है।



