file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (योगेश सैनी), 7 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी शिकायत कराकर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए महिला वकील समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला वकील न्याय दिलाने के नाम पर लोगों को ठगती थी। यह वकील झूठे पॉस्को एक्ट यानी बच्चों से जुड़ी यौन अपराध की धारा में लोगों को फंसा कर लाखों रुपये की ठगी करती थी। इस गैंग में वकील के साथ उसका पति और एक सड़क किनारे गुब्बारे व खिलौने बेचने वाला व्यक्ति भी शामिल था। पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ 14 लाख 18 हजार रुपये नकद, 2 करोड़ 88 लाख के सोने के गहने, फर्जी दस्तावेज, पासपोर्ट, आधार कार्ड, सिम कार्ड, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं।
डीसीपी साउथ हितेश कुमार ने बताया कि गुरुग्राम के थाना सेक्टर 65 में एक नाबालिग के साथ गलत काम करने की शिकायत दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जब पुलिस ने जांच शुरू की तो नाबालिग के साथ गलत काम के झूठे आरोप लगाकर ब्लैकमेलिंग की साजिश रचने का खुलासा हुआ। इस पर पुलिस ने शिकायत करने वाले व्यक्ति को साजिश रचने वालों के साथ काबू किया। आरोपियों की पहचान हर्ष कुमार पुत्र अशोक कुमार व गीतिका चावला पत्नी हर्ष कुमार निवासी मकान नंबर 1204 टावर-2 टाटा प्रिमंती सेक्टर-72 गुरुग्राम और हनुमान पुत्र रोडू निवासी गांव बगरिया की ढाणी थाना सरवाड जिला अजमेर राजस्थान के रूप में हुई।
डीसीपी साउथ हितेश कुमार ने बताया कि 29 अक्टूबर को थाना सेक्टर 65 में रोहित पुत्र जोनसन निवासी फर्रुखाबाद उत्तर-प्रदेश हाल पता निवासी गुरूग्राम ने अपने नाबालिग बेटे (उम्र 8 साल) के साथ आरोपी द्वारा गलत काम करने की शिकायत दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान दर्ज केस में हालात संदिग्ध पाए गए। इस पर एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम को दोबारा मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया आधार कार्ड फर्जी मिला। इतना ही नहीं आधार कार्ड पर लगी फोटो का चेहरे से मिलान भी नहीं हो पाया। वहीं, महिला थाना वेस्ट में दर्ज पॉस्को एक्ट में भी आरोपियों की संलिप्ता पाई गई। इतना ही नहीं गुरुग्राम के थाना सेक्टर 40 में भी आरोपियों के खिलाफ धारा 454, 380 का केस दर्ज पाया गया। जांच के दौरान आरोपी हनुमान के द्वारा शिकायतकर्ता रोहित बनकर व फर्जी आईडी पेश करके खुद को रोहित बतलाकर केस दर्ज करवाया गया था।
पुलिस की विशेष टीम ने हनुमान पुत्र रोढू को अजमेर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान हनुमान ने खुलासा किया कि गीतिका चावला व उसके पति हर्ष ने साजिश के अनुसार उसको मोबाइल व सिम कार्ड तथा कंपयूटराइज्ड लिखित शिकायत दी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 5 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है। हितेश कुमार डीसीपी साउथ की माने तो पुलिस की गिरफ्त में आया यह गिरोह फर्जी पहचान बनाकर ब्लैकमेलिंग करने और लोगों को झूठे यौन शोषण के मामलों में फंसाने की योजना पर काम कर रहा था। रिमांड के दौरान पुलिस इस गिरोह से सख्ताई से पूछताछ करेगी।



