Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 दिसंबर। सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज अचानक बल्लभगढ़ बस स्टैंड के कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने अलग-अलग दफ्तरों की जांच की और साथ ही ड्यूटी पर लेट आने वाले अधिकारियों को भी सूची बनाई। टीम रोडवेज विभाग के खाते की भी जांच कर रही है।
वहीं, जानकारी देते हुए सीएम फ्लाइंग के डीएसपी साकिर हुसैन ने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई की जाती है आज बल्लभगढ़ बस स्टैंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया है अभी जांच की जा रही है जो भी कमियां और खामियां पाई जाएंगे उन्हें रिपोर्ट के माध्यम से सरकार में उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश किया जाएगा।



