Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 15 दिसंबर। डीटीपी एनफोर्समेंट फरीदाबाद की तरफ से आज भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। डीटीपी का पीला पंजा कैली गांव के पास बनी एक अवैध कालोनी पर जमकर कहर ढहा रहा है। मैन हाईवे पर बनी इस अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा लगातार यहां बनी अवैध दुकानों और इमारतों में तोड़फोड़ कर रहा है।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में डीटीपी यजन चौधरी मौके पर मौजूद हैं। पहले भी 4 बार इसी जगह पर तोड़फोड़ की जा चुकी है। तोड़फोड़ भारी पुलिस बल के साए में की जा रही है। इस दौरान सैंकड़ों स्थानीय निवासी भी मौके पर मौजूद हैं।



