
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 मार्च। बल्लभगढ़ से विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज फ्रेंड्स कॉलोनी में साढ़े 48 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया और कहां की विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
पंडित मूलचंद शर्मा ने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी में लंबे समय से पेयजल, सीवर लाइन और सड़कों के निर्माण की मांग लंबित थी, जिसको लेकर आज साढ़े 48 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का उद्धघाटन किया है। उन्होंने बताया कि फ्रेंड्स कॉलोनी में एक सामुदायिक भवन के अलावा कोई भी काम बाकी नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं जल्दी ही पूरे कर जनता को समर्पित किए जाएंगे। उन्होंने इस विकास कार्य की गति के लिए प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी को श्रेय दिया और कहा कि इसके लिए उनका कोटि-कोटि धन्यवाद।
वही, हाल ही में सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को हरियाणावासियों के हित का बजट बताया। मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी द्वारा बजट में प्रस्ताव रखा गया है की बल्लभगढ़ के बस अड्डे का नवीनीकरण पीपीपी मोड के तहत किया जाए। इसके अलावा जहां फरीदाबाद से गुड़गांव तक मेट्रो लाए जाए, वही बल्लभगढ़ विधानसभा से पलवल जिले तक मेट्रो रेल को पहुंचाया जाए।