
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 मार्च। नवसंवत्सर और आर्य समाज के 150वें एवं आर्य वीर नेत्र चिकित्सालय के 56वें स्थापना दिवस पर रविवार को निःशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। आयोजन न्यू कालोनी मोड़ पर स्थित आर्य वीर नेत्र चिकित्सालय में होगा। सुबह साढ़े आठ बजे यज्ञ होगा। इसके बाद सुबह 9 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ होगा।
समाज के प्रधान भारत भूषण आर्य, वरिष्ठ उप प्रधान लक्ष्मण पाहूजा और उप प्रधान भारत रत्न मेहता ने बताया कि इसके यज्ञब्रह्मा आचार्य अरविंद्र शास्त्री और यजमान गुरुग्राम की मेयर राज रानी मल्होत्रा और उनके पति तिलक राज मल्होत्रा (पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष), उद्योगपति व समाजसेवी सुरेंद्र चावला व उनकी धर्मपत्नी पूनम, होम डेवलेपर एसोसिएशन के सरंक्षक दिनेश नागपाल व उनकी धर्मपत्नी इंदू तथा यज्ञ प्रेमी यशपाल कमरा व उनकी धर्मपत्नी उषा होंगी।
महामंत्री प्रवीण मदान, कोषाध्यक्ष अर्जुनदेव मनचन्दा व जवाहर मनचन्दा और मंत्री नरेंद्र आर्य, राजेश आर्य, ओम प्रकाश गांधी व दिनेश आर्य ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ हरियाणा व चेयरमैन पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम बोधराज सीकरी, चेयरमैन एमएमजी ग्रुप दिल्ली संजीव अग्रवाल और प्रधान होम डेवलेपर एसोसिएशन गुरुग्राम नरेंद्र यादव करेंगे।
मंत्री व भंडारी राजीव आर्य, योगेंद्र कमरा और लेख निरीक्षक सतप्रकाश ने बताया कि श्री गुरु मंदिर राजीव नगर के संत प्रेम रोशनानंद की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधान पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम ओमप्रकाश कथूरिया व वरिष्ठ उप प्रधान पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम प्रमोद सलूजा का आशीर्वाद होगा।