image source: social media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 19 जनवरी। ED की रेड के बाद पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के घर फरीदाबाद पहुँचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा। वहीं, इस मौके पर पूर्व विधायक नीरज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी विजय प्रताप, तरुण तेवतिया, सुमित गौड़, जगन डागर, रिंकू चंदीला, पराग शर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।
ED की रेड के बारे में परिवार से जानकारी हासिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज वह फरीदाबाद में हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से एक चौधरी महेंद्र प्रताप के घर उनका हाल चाल जानने पहुंचे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ED ने जो कार्रवाई की हमने उसकी निंदा की है। दीपेंद्र ने कहा कि इस कार्रवाई की निंदा करने के पीछे कई वजह है और वह यह है कि इस परिवार की ईमानदारी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता और इतने लंबे सार्वजनिक जीवन में ऐसा रिकॉर्ड होना एक बहुत बड़ी बात है। वहीं, भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियां पिछले 12 साल से सत्तारूढ़ दल के एजेंडे पर चलने का काम कर रही है और देश में जो विपक्ष की मजबूत आवाज है सब पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अशोक गहलोत, डीके शिवाकुमार, सपा, तृणमूल कांग्रेस,वीआम आदमी पार्टी सभी के नेताओं पर कार्रवाई हुई है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दिल्ली और झारखंड में तो मुख्यमंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री को हिरासत में लिया गया, उन्हें गिरफ्तार किया गया।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 12 साल में केवल विपक्ष के लोगों पर कार्रवाई हुई है और जो भी भाजपा से हाथ मिला लेता है उसपर कार्रवाई रोक दी जाती है। ऐसे तमाम उदाहरण मौजूद हैं चाहे अजीत पवार, मुकुल राय, नारायण राणे, वहीं हरियाणा में कुलदीप बिश्नोई हो या ऐसे नेता जिन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा हो, अब उस मामले का क्या हुआ, क्योंकि वे भाजपा से हाथ मिलाकर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रजातंत्र को कमजोर करने का काम चल रहा है और सभी जानते हैं फरीदाबाद में किसकी क्या पृष्ठभूमि है और फरीदाबाद में कौन करप्शन में लिप्त है। जो जनता को लूट रहे हैं उन्हें छूट है। भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब बीजेपी का नया फार्मूला ‘जो जनता को रहा हो लूट, उसे है एफ की छूट’।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा राज में जनता कष्ट के दिन काट रही है, जबकि भाजपा के नेता कॉलोनी काट रहे हैं। अरावली काट रहे हैं, अपनों को काट रहे हैं। पर हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। फरीदाबाद नगर निगम में बहुमत के बावजूद सीनियर डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर न चुने जाने पर कहा कि भाजपा में जो गुटबाजी चल रही है, वह करप्शन को लेकर है की कौन कितना लूटे इस बात को लेकर है। कहां से लूटे इस बात को लेकर है। वहीं उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का नाम लेते हुए कहा कि फरीदाबाद में गुटबाजी का यह आलम है कि 2 घंटे में दो बार एक जगह का उद्घाटन होता है। पहले विपुल गोयल और सुरेंद्र नागर करते हैं फिर कृष्ण पाल गुर्जर करते हैं। इसी तरह वहीं पलवल में रैली होती है, जहां स्थानीय विधायक और खेल मंत्री को नहीं बुलाया जाता और भाजपा की यह जो गुटबाजी है वह लूटबाजी को लेकर है। इसी दौरान चौधरी वीरेंद्र सिंह द्वारा निकाली जा रही सद्भावना यात्रा पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सब अपने-अपने स्तर पर कांग्रेस को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।



