Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में किसी भी अनहोनी वारदात को रोकने के लिए और जनता की सुरक्षा को लेकर लगातार शहर के हर क्षेत्र में पुलिस और SWAT कमांडो द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है। शहर के माल एरिया, रेलवे स्टेशन बस स्टैंड गेस्ट हाउस और होटल में भी तलाशी अभियान जारी है, ताकि गणतंत्र दिवस शांतिपूर्वक मनाया जा सके।
इसी कड़ी में सेंटर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में सुबह से ही माल के आसपास वाहनों की स्थानीय पुलिस और ब्लैक कैट कमांडो द्वारा तलाशी अभियान जारी है और प्रत्येक वाहन को रोक-रोक कर गहनता से जांच की जा रही है।
थाना अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेश अनुसार गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है, ताकि सुरक्षित माहौल में गणतंत्र दिवस मनाया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि वह जनता से अपील करते हैं कि हम जनता की सुरक्षा के लिए ही इस तलाशी अभियान को जारी रखे हुए हैं ऐसे में जनता भी पुलिस को सहयोग करें। उन्होंने बताया कि करीब 1500 पुलिसकर्मी सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर सड़कों पर नाके लगाए हुए हैं।



