Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 28 जनवरी। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि फरीदाबाद की नीमका जेल से बाहर आने के बाद एक आरोपी युवक का स्वागत उसके दोस्तों और साथियों के द्वारा कितनी गर्मजोशी के साथ किया गया। ना सिर्फ स्वागत किया गया, बल्कि कईं गाड़ियों का काफिला जश्न के रूप में सड़कों पर निकाला गया। जिसमें देखा गया कि किस तरह से कईं गाड़ियों में सवार युवक हुड़दंग मचाते हुए गाड़ियों की विंडो से बाहर लटके हुए नजर आ रहे थे और तेज आवाज में म्यूजिक चलाते हुए सड़कों से ऐसे जा रहे है जैसे कानून का कोई खौफ नहीं है।
यह वीडियो समीर कुरैशी नाम के एक यूजर के अकाउंट पर ही अपलोड किया गया है और सूत्रों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि समीर कुरैशी ही जेल से बाहर आया था और उसको लेने के लिए उसके साथी पहुंचे थे। उस दौरान उन सबने खूब हुड़दंग मचाया। हालांकि इस पर अभी तक पुलिस का कोई एक्शन नहीं देखा गया है और बताया जा रहा है समीर कुरैशी एक नशा बेचने वाला तस्कर है और इसी तरह के किसी मामले में उसे सजा हुई थी। फिलहाल अब देखना होगा कि फरीदाबाद पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है ।



