Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 29 जनवरी। बीते कुछ हफ्तों में फरीदाबाद बीके चौक पर स्लिप रोड़ का काम अचानक से शुरू हुआ था जिसके चलते बड़खल विधायक धनेश अदलखा ने खूब वाहवाही बटोरी थी। जिस वक्त स्लिप रोड़ का काम शुरू हुआ था उसका असर सड़क किनारे अपना रोजगार चला रहे टी स्टॉल, ढाबा आदि चला रहे लोगों के रोजगार पर भी पड़ा था। यहां पर पीला पंजा चला और सड़क को खोद कर काम शुरू कर दिया गया। देखते ही देखते मात्र दो से चार दिन में सड़क का शुरुआती काम चला और स्लिप रोड़ का एक हिस्सा सीमेंटेड रूप से बना दिया गया, लेकिन उसके बाद से अचानक काम रोक दिया गया। लोगों ने सोचा कि सीमेंटेड सड़क का हिस्सा मजबूत होते ही काम शुरू हो जाएगा और उन्हें यह रोड़ सुचारू रूप से मिलने वाला है, लेकिन दिन-ब-दिन बढ़ते गए और स्लिप रोड़ का काम आज भी रुका हुआ पड़ा है।
एक तो आधी अधूरी स्लिप रोड़ की सड़क का काम, ऊपर से सर्विस लाइन का अचानक से बंद होना जिसकी वजह से सलूजा पेट्रोल पंप की ओर से आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, क्योंकि रोड के शुरुआत में नो एंट्री का कोई बोर्ड नहीं लगा हुआ और लोग अपने वाहन लेकर सर्विस रोड पर आ जाते हैं। इसके बाद आगे जगह नहीं होने के चलते गाड़ी को बैक करते दिखाई देते है। यहां हालात कईं बार इतने बदतर हो जाते हैं कि कईं गाड़ियां एक साथ बैक होने के कारण पूरी सर्विस रोड पर जाम लग जाता है।
आपको बता दें कि इस सर्विस लेन का इस्तेमाल अस्पतालों की एंबुलेंस भी करती हैं, जो कई बार यहां जाम में फंसी भी दिखाई दी। हालांकि इस स्लिप रोड़ के बनने से स्थानीय विधायक धनेश अदलखा की खूब वाहवाही हुई थी, लेकिन अचानक काम रुकने से लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर क्यों इस स्लिप रोड़ का काम रुका हुआ है और कब तक इसका काम पूरा होगा?



