Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 31 जनवरी। अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा आज एन आई टी के दशहरा ग्राउंड से विशाल कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा ढोल नगाड़ों व गाजे-बाजों के साथ निकाली गई, जिसमें न केवल फरीदाबाद बल्कि, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के क्षेत्र से आए किन्नर समाज के सदस्यों ने हिस्सा लिया। यात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ हुआ, उसके उपरांत यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, जहां जगह-जगह इस कलश यात्रा का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और किन्नर समाज के गणमान्य सदस्यों से आशीर्वाद लिया।
यात्रा परिक्रमा करते हुए एन आई टी एक नंबर स्थित सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर पहुंची, जहां संस्था के प्रधान डा. राजेश भाटिया के नेतृत्व में इस कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया और पुष्प-वर्षा की गई l इसके उपरांत किन्नर समाज के सदस्यों ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा शांति-हवन किया और चांदी का मुकुट और घण्टा मंदिर को भेंट किया।
इस मौके पर प्रधान डॉ. राजेश भाटिया ने कहा कि किन्नर समाज हमें सिखाता है कि असली पहचान शरीर से नहीं, आत्मबल, आत्मसम्मान और इंसानियत से बनती है। यदि समाज उन्हें सम्मान, अवसर और समान अधिकार दे, तो वे देश के विकास में और भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। किन्नर समाज न केवल प्रेरणा है, बल्कि यह हमें सहिष्णुता, समानता और मानवीय मूल्यों का सच्चा अर्थ समझाता है और खुशियों के मौके पर इनके आने से खुशियां दुगुनी हो जाती है और इनके आर्शीवाद से सुख-समृद्धि के द्वार खुलते है। उन्होंने कहा कि आज इनकी भव्य कलश यात्रा मंदिर में पहुंची और उन्होंने पूजा अर्चना की, इससे समाज में सुख-समृद्धि आएगी और सब मंगल होगा। डॉ. भाटिया सहित मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने किन्नर समाज के वरिष्ठ सदस्यों से आर्शीवाद लिया और उनका भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर फरीदाबाद किन्नर समाज की मां मनीषा, राखी मां एवं आवी दीक्षित ने बताया कि हर वर्ष अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा शहर में निकाली जाती है और इसका उद्देश्य समाज में सुख, समृद्धि और वैभव का आगमन हो। उन्होंने बताया कि आज निकाली गई कलश यात्रा यादगार रही और शहर के लोगों ने इसमें अपनी भागेदारी निभाई। वहीं, इस अवसर पर तमाम किन्नरों ने सभी लोगों को दुआ देते हुए कहा कि सभी के बच्चे जीते रहे और सभी के कारोबार चलते रहें क्योंकि वह इन सभी लोगों से मांग कर खाते है।



