Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 31 जनवरी। फरीदाबाद पहुंचे नेता विपक्ष और पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यूजीसी के नए नियमों पर कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है। सरकार जो भी कोई फैसला ले सोच समझ कर लेना चाहिए। SYL के मुद्दे पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। बैठकों का कोई फायदा नहीं है। जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है, अब जिम्मेदारी केंद्र सरकार और पंजाब सरकार की है। इसलिए बैठक का कोई मतलब नहीं है। सुप्रीम कोर्ट से बड़ा कोई नहीं है। फैसला 2002 में आ गया था उसके बाद हरियाणा के पक्ष में 2016 में फैसला आया था। तब तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, उस बैठक में प्रधानमंत्री से मिलने का फैसला हुआ था। हरियाणा सरकार को कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट डालना चाहिए।
मनरेगा पर भी भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यह स्कीम चेंज कर रहे हैं। हरियाणा में मनरेगा के 8 लाख रजिस्टर्ड वर्कर हैं लेकिन सरकार ने केवल 2100 लोगों को 100 दिन का रोजगार दिया। लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार की नियत दर्शाती है। पहले कहा था कि 18 से 60 साल तक की सभी महिलाओं को पैसा देने की बात कही थी। 85 लाख महिलाओं को पैसा मिलना चाहिए था।



