
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 8 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हिसार से शुरू की गई साइक्लोथॉन यात्रा 10 अप्रैल को फरीदाबाद में प्रवेश करेगी और रात्रि विश्राम करने के बाद 11 अप्रैल को सीएम इस यात्रा को झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए रवाना करेंगे। डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह के अनुसार इस यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां पुख्ता तौर पर कर ली गई हैं और इस यात्रा में फरीदाबाद जिले के तमाम केंद्रीय और प्रदेश मंत्री भी शामिल होंगे।
डिप्टी कमिश्नर विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा हिसार से जो साइकिलों यात्रा शुरू की गई थी वह 10 तारीख को बल्लभगढ़ में प्रवेश करेगी और मुख्य मार्गों से होती हुई सेक्टर-12 खेल परिसर पहुंचेगी और 11 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी झंडी दिखाकर इस यात्रा को आगे के लिए रवाना करेंगे। कॉलोनी जिले की तमाम महिलाओं को अपील करते हुए कहा कि जिनके पास अपनी साइकिल हैं वह जरूर इसमें शामिल हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी बढ़चढ़ कर हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में फरीदाबाद के तमाम मंत्री और विधायक शिरकत करेंगे। वहीं हरियाणा की तमाम खिलाड़ी महिलाएं भी शामिल होंगी।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमने बैठकें करके तमाम आरडब्ल्यूए और औद्योगिक क्षेत्र की हस्तियों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ड्रग की चपेट में यदि बच्चे आ जाते हैं तो भविष्य दांव पर लग जाता है ऐसे में बच्चों पर भी हमारा विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने जिले की जनता से भी अपील की है कि जिस-जिस रूट से यह यात्रा निकलेगी वे अपनी सुविधानुसार वहां पर इसमें शामिल हों। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर ने इस साइकिल यात्रा के रूट प्लान को ओपन किया।