
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 18 अप्रैल। बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते और मापतोल विभाग ने औचक निरीक्षण किया। सीएम फ्लाईंग टीम को देख कर अनाज मंडी के आढ़ती भी इकट्ठे हो गए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी और मंडी सचिव भी मौके पर पहुंच गए। जहां पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते और मापतोल विभाग टीम ने गेहूं खरीद कर आढ़तियों द्वारा खरीदे हुए गेहूं के कट्टों वजन और तोलने वाला कांटे को चेक किया।
वहीं मंडी सचिव इंदरपाल ने बताया कि आज मुख्यमंत्री उड़न दस्ता और मापतोल विभाग ने अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया और उन्होंने आढ़तियों के कांटे और गेहूं के कट्टों का वजन चेक किया, जोकि मौके पर सही पाया गया।