
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अप्रैल। साइबर ठग जब सेक्टर-83 निवासी एक महिला को ठग नहीं सके तो उन्होंने महिला के पति के एकाउंट से 5 लाख रुपये उड़ा लिए। जैसे ही परिजनों को अपने साथ हुई ठगी की सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। साइबर ठगों ने ये सबकुछ इतनी चालाकी से किया कि पूरा परिवार उनकी चालबाजी में फंस गया और ठगी का शिकार हो गया।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-83 स्थित वाटिका इंडिया नेक्स्ट सोसाइटी के निवासी सुशील कुमार मेहता ने बताया कि 16 अप्रैल को उसकी पत्नी सुखेश मेहता के मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड बिक्री से जुड़ा हुआ बताया और सुखेश को आकर्षक ऑफर का लालच दिया।
आरोपी ने व्हाट्सअप के जरिए सुखेश से संपर्क किया और एक एपीके फाइल (एंड्रॉइड पैकेज किट) भेजी। लेकिन सुखेश के पास आईफोन था, वे इस फाइल को इंस्टॉल नहीं कर पाईं। जब सुखेश ने यह बात आरोपी को बताई तो उसने पूछा कि घर के किसी एंड्रॉयड फोन में इसे इंस्टॉल कर लें।
सुखेश ने अपने पति का मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद, आरोपी ने सुशील के फोन पर एपीके फाइल को तुरंत खोलने के लिए कहा। उसने फाइल खोल ली और इस बारे में अपने बेटे को बताया। बेटे को मामले पर संदेह हुआ और उसने तुरंत पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में संपर्क कर अपनी मां सुखेश के डेबिट खाते को फ्रीज करवाया। इसके बाद वे निश्चित हो गए कि उनके साथ ठगी बच गई।
हालांकि, साइबर ठगों ने अपनी चालबाजी से 17 अप्रैल की रात 2.25 बजे सुशील के खाते से 5 लाख रुपये निकाल लिए। सुशील ने तुरंत थाना साइबर मानेसर में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी राशि वापस दिलाने की मांग की।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एपीके फाइल के जरिए ठगों ने संभवतः सुशील के फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर लिया, जिससे उनके बैंक खाते की जानकारी चुराई गई। साइबर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।