
नगर निगम और एचएसवीपी से कई बार कर चुके शिकायत
प्रशासन की लापरवाही के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर
जलभराव से स्थानीय लोगों को हो चुका है लाखों का नुकसान
सरकार से लगाई समस्या के समाधान की गुहार
सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 फरवरी। गुरुग्राम के सेक्टर 88 के हरसरू गांव में जलभराव की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां दर्जनों घरों में गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस जलभराव से अब तक लोगों का लाखों का सामान खराब हो चुका है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
लोगों का कहना है कि नगर निगम और एचएसवीपी विभाग को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिछले छह महीने से यह समस्या बनी हुई है और बारिश के समय हालात और बदतर हो जाते हैं। गंदे पानी से बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण वे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। पीड़ित परिवारों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस गंदे पानी को निकाला जाए और उन्हें हुए नुकसान की भरपाई की जाए। अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन इस समस्या का समाधान करेगा या फिर लोग यूं ही परेशान होते रहेंगे?