
पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
लोगों ने वाहन चालक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की
गुरुग्राम, 4 फरवरी। गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-2 में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक बेजुबान कुत्ते को बेरहमी से कुचल दिया। जिससे कुत्ते ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने एक्स पर गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर, जिला उपायुक्त और सीएमओ को टैग कर दोषी कार चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।