
होली के लिए रंगों से सजे बाजार
नए-नए डिजाइन की पिचकारियां बनी आकर्षण का केंद्र
हथौड़ा, कुल्हाड़ी, बांसुरी, त्रिशूल शेप की पिचकारियों की बिक्री बढ़ी
बिक्री बढ़ने से दुकानदारों के चेहरे खिले
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 10 मार्च। हर बार की तरह इस बार भी होली को लेकर यहां लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। रंग-बिरंगे हर्बल रंगों से और नए डिजाइन की पिचकारियों से यहां की दुकानें सज चुकी है और दुकानों पर जमकर बिक्री भी हो रही है। जिसके चलते जहां दुकानदार खुश हैं, वहीं नए-नए डिजाइन की पिचकरियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
दुकानदारों और ग्राहकों ने बताया कि होली के त्यौहार को लेकर इस बार बाजार में विभिन्न तरह की नई-नई वैरायटी पिचकारियों के रूप में आई हुई है और उनके दाम भी बहुत ज्यादा नहीं है। ग्राहकों का कहना था कि हम अपने बच्चों के लिए तरह-तरह के रंग और पिचकरियां खरीद रहे हैं और बाजार में खूब रौनक है। वहीं दुकानदार राजीव सिंगला ने बताया कि होली के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और जमकर खरीददारी कर रहे हैं और इस बार बच्चों के लिए हथौड़े, कुल्हाड़ी, फरसा, बांसुरी, त्रिशूल की शेप में प्रेशर पिचकारी जैसी नई आइटम में बाजार में आई है जो लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। सिंगला ने बताया कि उनके पास 5 रुपये से लेकर 4 हजार रुपये तक की आइटम मौजूद है।