
image source: social media
बस्ती में कंटेनर से भिड़ी कार
तीन गंभीर रूप से घायल
Bilkul Sateek News
बस्ती, 10 मार्च। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में आज सुबह कंटेनर की चपेट में आने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में सभी की उम्र 25 से लेकर 40 वर्ष के बीच है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोटवा के समीप आज सुबह हुआ। यहां एक कार कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में कार सवार प्रेम चन्द्र पासवान निवासी ग्राम तरकुलही जसोपुर जनपद गोरखपुर, शिवराज निवासी ग्राम सबदेइया कला असमोली जनपद संभल, शकील, विश्वजीत के अलावा बहारन निवासी अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रेम चन्द्र पासवान बड़े कारोबारी है। गुजरात में इनकी एक कंपनी है। लगातार गाड़ी चलाते हुए गुजरात से ये लोग आ रहे थे। ऐसी आशंका है कि झपकी आने की वजह से चालक अलर्ट नहीं रह पाया और जबरदस्त भिंड़त हो गई।