
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 अगस्त। फरीदाबाद के थाना बीपीटीपी क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसके बाद मां बेटे ने लाश को ठिकाने लगा दिया।
बता दें कि कुलबीर वासी अजरौंदा फरीदाबाद ने थाना बी.पी.टी.पी में एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि उसका भाई हरबीर अपने परिवार के साथ टेरा लवीनियम सोसाइटी सेक्टर 75 फरीदाबाद में रहता था। उसके भाई को उसकी पत्नी, बेटा व साली मानसिक रूप से परेशान करते थे व उसके साथ मारपीट करते थे। जिसके कारण वह उनसे अलग सेक्टर-7 में रहने लग गया था। 11 जुलाई से उसके भाई का फोन बंद आ रहा था। 14 जुलाई को उसके भाई की पत्नी और बेटा उनके गांव अजरौंदा आए, जिन्होंने बताया कि उसका भाई हरबीर विदेश घूमने गया है। 27 जुलाई को दोनों फिर अजरौंदा आए जिनसे फिर पूछा तो बहाना करके चली गई और फोन बंद कर लिया। जिस शिकायत पर थाना बी.पी.टी.पी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए संगीता व साहिल निवासी टेरा लवीनियम सोसाइटी, सेक्टर-75 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है तथा थाना सूरजकुंड क्षेत्र से लाश को बरामद किया है।
शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि 11 जुलाई को हरबीर का बेटा घर से बाहर गया हुआ था, जब वह रात को घर वापस आया तो हरबीर ने घर का गेट नहीं खोला। फिर साहिल साइड वाले मकान से घर के अंदर घुसा और अपने पिता के साथ मारपीट की, जिससे उसके पिता हरबीर की मृत्यु हो गई। जब मृतक की पत्नी घर आई तो देखा उसका पति मरा हुआ था। जिसके बाद दोनों ने उसकी लाश को उठा कर सुरजकुण्ड रोड पर सिद्धार्थ आश्रम से आगे पुलिया के नीचे फेंक दिया।
आरोपियों को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।