
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 5 अगस्त। सदियों से चले आ रहे भाई बहन के अटूट प्यार के बंधन को दर्शाने वाला राखी का त्यौहार भारतीय संस्कृति और परंपरा की पहचान है। तमाम बाजार इस त्यौहार को लेकर सज चुके हैं जहां सैकड़ों तरह के डिजाइनों की सुंदर राखियां दुकानदारों द्वारा प्रस्तुत की गई है।
बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने को लेकर पूरा साल इस त्यौहार के आने का बेसब्री से इंतजार करती हैं। राखी बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार राखी को लेकर बहनों में बड़ी उत्सुकता देखी जा रही है, क्योंकि यह त्यौहार ही भाई और बहन के अटूट प्रेम का है। दुकानदार ने बताया कि उनके पास सैकड़ों किस्म की राखियां उपलब्ध हैं और बहनें यहां आकर अपने भाई के लिए राखियां खरीद रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान पर ₹10 से लेकर ₹500 तक की राखियां उपलब्ध हैं और इस बार त्यौहार को लेकर बड़ा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, राखी की दुकान पर अपने भाई के लिए राखी खरीदने आई एक बहन ने बताया कि वह अपने भाई के लिए राखी खरीदने के लिए बहुत उत्साहित हैं और पूरे साल भर इस त्यौहार का इंतजार करती हैं। उसने बताया कि इस बार बाजार में बहुत ही रंग बिरंगी तरह-तरह के डिजाइनों की राखियां आई हुई हैं।