
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 अगस्त। गुरुग्राम जिले में आज जननायक जनता पार्टी ने इनसो के स्थापना दिवस अनाथ आश्रम में बेसहारा बच्चों के बीच फल और जूस वितरित किया। इनसो के 23वें स्थापना दिवस पर गुरुग्राम जिले में प्रभारी के तौर पर पूर्व विधायक रामकुमार कटवाल पहुंचे। इनसो स्थापना दिवस के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकरान ने की।
ठाकरान ने बताया कि डॉ. अजय चौटाला ने इनसो रूपी पौधा 2003 में लगाने का काम किया। इनसो के माध्यम से विधार्थियों के हकों की लडा़ई लड़ने में सक्षम है और जीवन भर सक्षम रहेगी। आज इनसो रूपी पौधा पेड़ बन गया है जिसकी सुरक्षा और रक्षा की जिम्मेदारी अब पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला के हाथों में है। जो बखूबी इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।
जेजेपी जिला प्रेस प्रवक्ता पवन धनकोट ने बताया कि जननायक जनता पार्टी ने निर्णय लिया है कि 5 अगस्त को पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर इनसो स्थापना दिवस को मनाया जाएगा। इसी क्रम में गुरुग्राम जिले में अनाथ आश्रम में गरीब और बेसहारा बच्चों के बीच पहुंचकर जेजेपी ने इनसो स्थापना दिवस को मनाने का काम किया। कार्यक्रम में कर्नल सुखविंद्र राठी, रिशीराज राणा, नरेश दहिया, कृष्ण गाडोली, हल्काध्यक्ष बादशाहपुर मुकेश लककड़, हल्काध्यक्ष पटौदी संदीप कून्डू, रवि जाखड, हरिश दहिया, रामनिवास फौजी, सतबीर गाडोली, कप्तान कौशिक, कुलदीप गढी, विक्रांत कटारिया, सन्नी कटारिया, गुलाब सिंह पंघाल और रविन्द्र कटारिया भी मौजूद थे।