
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अगस्त। साइबर अपराधियों ने गुरुग्राम में तैनात पुलिस के एक ASI को निशाना बनाते हुए उसका मोबाइल हैक कर बैंक खाता खाली कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पुलिस लाइन के टावर ओ में रहने वाले गुरुग्राम पुलिस के एएसआई शक्ति सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को उसके पास एक के बाद एक करके तीन मैसेज आए। जिससे उसके अपने खाते से करीब एक लाख 43 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली। प्रारंभिक तौर पर पता किया तो पाया कि उसका मोबाइल किसी ने हैक कर लिया, जिसके बाद उसने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत दी। इस शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिए साइबर थाना वेस्ट को भेज दिया गया। साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।