Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 20 दिसंबर। फरीदाबाद में आज सुबह से ही भारी कोहरा देखने को मिला और ठंड ने लोगों को ठिठुरा दिया।
वहीं, सूर्य देव भी आज कोहरे की चादर में खोए रहे। जिसके चलते कामकाज पर निकलने वाले लोगों ने आग से बचने के लिए पुरानी लकड़ियां निकालकर उससे अलाव जलाकर सर्दी से बचते हुए नजर आए। लोगों का कहना है सर्दी लगातार बढ़ रही है और कामकाज ठप्प पड़ गया है, लेकिन रोजी रोटी के लिए घर से निकलना पड़ता है। ऐसे में सर्दी से बचने के लिए वह अलाव का सहारा ले रहे हैं। आपको बता दें कि सर्दी का सितम अभी शुरू ही हुआ है और ऐसे में इंसान ही क्या सड़कों पर रहने वाले पशुओं के लिए भी यह सर्दी कहर बनकर आई है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए जहां इंसानों के लिए रैन बसेरों का प्रबंध किया जाता है ऐसे ही बेजुबानों के लिए भी कुछ किया जाना चाहिए।



