
होली मनाने वृंदावन जा रहे थे
हादसे के बाद पलटी स्कॉर्पियो, चालक फरार
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 मार्च। गुरुग्राम जिले के सोहना-पलवल रोड पर गांव सांचोली के फ्लाईओवर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाला साजन (17) और उसका दोस्त ऋतिक (17) दोनों इस्लामपुर से वृंदावन होली मनाने जा रहे थे। स्कॉर्पियो बाइक से टकराने के बाद साइड में पलट गई, जिसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में 10वीं कक्षा के छात्र साजन की मौत हो गई, जबकि ऋतिक घायल हो गया। साजन गुड़गांव के समीप इस्लामपुर में अपने माता-पिता के साथ किराए पर रहता था। ऋतिक भी इस्लामपुर का रहने वाला है।
थाना प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि टक्कर के समय पुलिस की गाड़ी संचोली के समीप थी। पुलिस और राहगीरों ने बाइक में लगी आग को बुझाया। घायल ऋतिक को पहले सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया। बाद में उसे गुड़गांव रेफर कर दिया गया। पुलिस ने साजन के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सोहना के नागरिक अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।