
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 1 जुलाई। गुरुग्राम के सेक्टर 31 में बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली। सेक्टर 40 थाना पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेक्टर 31 में रहने वाली सुनीता यादव कल शाम करीब सात बजे मार्केट गई थी। मार्केट से सामान लेकर पैदल घर लौट रही थीं। सुनीता जब घर से करीब दो मकान पहले पहुंची तो सामने से एक लाल रंग की बाइक पर दो हेलमेट पहने हुए युवक आए। इनमें से एक ने अचानक सुनीता के गले में पहनी सोने की चेन (जिसमें लॉकेट भी था) को झपट्टा मारकर तोड़ दिया और तेजी से मार्केट की तरफ से होते हुए फरार हो गए।
सुनीता ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी। चंद मिनट बाद ही रात 8 बजे पुलिस की ईआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची।
सुनीता ने पुलिस को बताया कि एक बाइक सवार की शर्ट का रंग स्काई ब्लू था, जबकि बाइक लाल और काले रंग की पल्सर हो सकती है, लेकिन नंबर देखने का मौका नहीं मिला। वारदात के समय करीब 7:50 बजे का समय था।
वारदात स्थल के पास एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बाइक के यू टर्न लेने का वीडियो सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।